बगहा, मई 25 -- मझौलिया, एक प्रतिनिधि। मझौलिया के बखरिया वार्ड-9 स्थित बड़ा नहर के झाड़ी से रविवार की सुबह पुलिस ने अधेड़ का निर्वस्त्र शव बरामद किया। वह पड़ोस की पंचायत सेनुअरिया के रानीवाड़ी वार्ड-10 निवासी भुटकुन पटेल (55) था। घटनास्थल का निरीक्षण के बाद सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पहली नजर में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से सल्फास की खाली शीशी बरामद किया है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी बुलाया गया। हालांकि कोई सुराग हाथ नहीं लगा। भुटकुन पटेल पंजाब में मजदूर का काम करता था। एक पखवाड़ा पूर्व ही वह घर लौटा था। दो दिन पूर्व पत्नी प्रमिला देवी (55) से उसका झगड़ा हुआ था। हालांकि ग्रामीण हत्या की आशंका भी जता रहे हैं।इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिय...