बागपत, सितम्बर 30 -- खट्टा प्रहलादपुर गांव के समीप पूर्वी यमुना नहर में सोमवार को एक युवक का अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर 112 के जरिए पुलिस को बताया गया। मौके पर पहुंची पुलिस और चांदीनगर थाना प्रभारी अतर सिंह ने शव का निरीक्षण किया। प्रथम दृष्टया शव लगभग 10 दिन पुराना और पूरी तरह से गल चुका था। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन अब तक पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि शिनाख्त के प्रयास जारी हैं और शव मिलने के कारणों की भी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...