उरई, जनवरी 15 -- कदौरा। सीएचसी की लाखों रुपये की सरकारी दवाएं नहर के बहती मिलीं। दवाओं पर नॉट फॉर सेल अंकित था, इससे इनके सरकारी होने की पुष्टि होती है। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में अफरा-तफरी मच गई। गुरुवार सुबह लोग कदौरा माइनर पर गोशाला के पास बड़ी मात्रा में दवाएं बहती मिलीं। इन दवाओं पर नॉट फॉर सेल लिखा था। कोई भी दवा एक्सपायर नहीं थी, इससे स्पष्ट हो गया कि ये दवाएं सरकारी हैं और किसी स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित हैं। सूचना पर सीएचसी का एक चिकित्सक कुछ स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचा और दवाएं हटाने का प्रयास करने लगे। तभी नगरवासियों को भनक लग गई। लोगों ने स्वास्थ्य कर्मियों को दवाएं उठाने से रोक दिया और कहा जब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं आता, तब तक दवाओं को हटाने नहीं दिया जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है ...