सहारनपुर, सितम्बर 29 -- कस्बे के निकट शाकुंभरी मार्ग पर पूर्वी यमुना नहर में बहकर आया महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। श्रद्धालुओं की सूचना पर पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और शिनाख्त के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। सोमवार सुबह करीब 9 बजे शाकुंभरी देवी मंदिर के लिए पैदल जा रहे कुछ श्रद्धालुओं ने कस्बे के निकट पूर्वी यमुना नहर में महिला का शव उतराया देखा तो सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। श्रद्धालुओं ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। इंस्पेक्टर सत्यपाल भाटी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया। महिला की उम्र करीब 50 वर्ष लग रही है जिसके हाथों में चूड़ियां व गले में तुलसी की माला थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को शिना...