चंदौली, जनवरी 3 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां विकास खंड के भुपौली पंप कैनाल से जुड़ी चहनियां माइनर की साफ सफाई न होने से किसानों की सिचाई बाधित है। कई किसानों की सिचाई पानी के अभाव में अभी हुआ ही नही है। आधा अधूरा सफाई होने से कच्छप गति से चल रहे कार्य से किसान परेशान है। इसे लेकर लोगो मे आक्रोश व्याप्त है। किसानों का कहना है कि भुपौली पम्प नहर से निकली बेलवानी से चहनियां तक सिचाई के लिए बना माइनर की वर्षों से साफ सफाई नही हुई। जिससे माइनर पटने के कगार पर पहुंच गयी है। चहनियां में इस पर आधारित सैकड़ो एकड़ की भूमि की सिचाई मुश्किल में पड़ गयी है। कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया तो विभागीय अधिकारियों ने माइनर को साफ कराने के लिए कार्य लगाया किन्तु मामला फिर ठंडा बस्ते में चला गया। चहनियां के पूर्व प्रध...