गौरीगंज, दिसम्बर 12 -- जगदीशपुर। क्षेत्र की नहरों में पानी न होने से किसान फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। इस समय खेत में गेहूं, सरसों, मटर, चना आदि की फसल तैयार हो रही है। अगेती फसल को पहली सिंचाई की जरूरत है। लेकिन नहरें सूखी पड़ी हैं। क्षेत्रीय किसान जगन्नाथ प्रसाद, जय किशन, सीताराम आदि ने बताया कि हम लोग फसलों की सिंचाई नहर के सहारे ही करते हैं। नहर में पानी न होने से निजी नलकूपों का सहारा लेना पड़ रहा है। जिससे फसल की लागत बढ़ जाती है। किसानों ने प्रशासन से नहरों में पानी छोड़वाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...