जौनपुर, नवम्बर 18 -- सुइथाकला, हिन्दुस्तान संवाद। शारदा सहायक खंड 16 लालापुर की नहर और माइनरों में पानी का अभाव है। वहीं क्षेत्र के साधन सहकारी समितियों से डीएपी गायब है। सीजन के शुरूआती समय में ही किसानों की परेशानी बढ़ गई है। किसान दिन भर समितियों का चक्कर काट रहे हैं। नहर में पानी नहीं होने से किसान खेत के नमी को लेकर हलकान हो रहे हैं। किसान परती पड़े खेतों में आलू, चना, मटर, सरसो, गेंहू आदि फसल की बुआई करना चाहते हैं। उन्हे इन फसलों की बुआई के लिए डीएपी की आवश्यकता है। खाद नहीं मिलने से किसान चिंतित हैं। किसान आधी अधूरी नमी पर आलू, मटर, चना, सरसो, गेहूं की बुआई के लिए डीएपी तलाश रहे हैं। आसपास के समितियों से खाद नदारत है। कम्मरपुर गांव निवासी विजय बहादुर सिंह ने कहा कि खाद के अभाव में गेंहू की बुआई नहीं हो पा रही है। सवायन गांव के सुश...