गंगापार, जून 10 -- कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। कौंधियारा के सोढ़िया गांव के पास मंगलवार की शाम तेज रफ्तार कार नहर में पलट गई। यह संयोग ही था कि उसमें बैठे पांच लोग बाल-बाल बच गए। चालक को मामूली खरोच आई। राजापुर निवासी पांच दोस्त सोढिया स्थित टोंस नदी पटपर से अपने घर वापस जा रहे थे। सोढ़िया गांव के पास छोटी नहर के झाल के पास सड़क पर अचानक गाड़ी नहर में पलट गई। किसी तरह नहर में फंसे लोगों को ग्रामीणों की मदद से गाड़ी से बाहर निकाला गया। जबरदस्त हादसे के बावजूद किसी के हताहत न होने की इलाके में पूरे दिन चर्चा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...