देवरिया, मई 27 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रैक्टर-ट्राली सीखते समय सड़क किनारे नहर में पलट गई। इसके नीचे दो युवक दब गए। दौड़ कर पहुंचे ग्रामीण दोनों घायल युवकों को निजी वाहन से महर्षि देवरहा मेडिकल कालेज देवरिया भेजा। दोनों की हालत गंभीर बताई जाती है। गौरीबाजार के चरियांव खास में मंगलवार को दिन में पौने दो बजे के करीब दो युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली सीख रहे थे। इसीबीच ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गांव की नहर में पलट गई। इस हादसे में चरियांव खास के टेना (23) पुत्र जटाशंकर, राहुल (18) पुत्र जगलाल ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दब गए। दौड़ कर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों युवकों को ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे से बाहर निकाला और निजी वाहन से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया भेजा। दोनों घायल युवकों की हालत गंभीर बताई जाती है।

हिंदी हिन्द...