बलिया, मई 8 -- रतसर, हिन्दुस्तान संवाद। मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हुआ गिट्टी लदा डम्पर गड्ढ़ें में पलट गया। दुर्घटना में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि चालक घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया। सड़क निमार्ण के लिए रसड़ा से गिट्टी लादकर डम्पर खेजुरी जा रहा था। गाड़ी गड़वार से होते हुए कस्बा के दक्षिणी चट्टी से बायपास नहर मार्ग से आ रही थी। बताया जाता है कि इस दौरान बायपास मार्ग पर सामने से जा रही एक बाइक को बचाने के प्रयास में डम्पर अनियंत्रित होकर गड्ढ़ें में उतरकर पलट गयी। तेज आवाज के साथ हुई इस घटना से आसपास के लोग सहम गये। हादसे में गाड़ी का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि चालक रसड़ा निवासी 52 वर्षीय रमाकांत घायल हो गये। वहां पर पहुंचे ग्रामीणों ने चालक को गाड़ी से निकालकर सामुदायिक स्व...