लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 18 -- नहर के पानी में बहकर आए मृत गौवंश की गौरक्षक की सूचना पर कई विभागीय कर्मचारी जमा हो गए। जेसीबी मशीन से नहर से उठवाकर मृत गौवंश को मिट्टी में दफ़नाया गया। मितौली थाना क्षेत्र में डलुआपुर गांव के समीप नहर में एक मृत गौवंश कहीं से बहकर आ गया था। गौरक्षक विपनेश अवस्थी ने इसकी सूचना बीडीओ मितौली अमित सिंह परिहार व थाना प्रभारी निरीक्षक महेश पाठक को दी। कस्ता चौकी प्रभारी जयकृष्ण तिवारी, दीवान राजेश मिश्रा,पंचायत सचिव मेघना वर्मा मौके पर पहुंचे। दानपुर प्रधान प्रतिनिधि उत्त्म सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौके पर एकत्र हो गए। जेसीबी मशीन बुलाकर मृत गौवंश को नहर से बाहर निकलवाया गया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ अनुपम सिंह ने गौवंश का पोस्टमार्टम किया। उसके बाद नहर किनारे गड्ढा खोदकर गौवंश के शव को दफन किया गया।

हिंदी ...