पूर्णिया, दिसम्बर 14 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता कुल्लाखास पंचायत अंतर्गत मुरादबाग नहर माइनर में रबी फसल में पटवन के लिए नहर में पानी नहीं छोड़ने से मकई फसल पर इसका बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है। इस माइनर के अधीन काफी संख्या में गरीब किसान है और वे साल में एक बार मक्का की खेती करते हैं। इस माइनर के आसपास कोई बोरिंग नहीं है इसलिए किसानों को पटवन के लिए नहर के पानी पर भरोसा करना पड़ता है। किसान शिबू साह, दीपक चौरसिया, मनक लाल चौरसिया आदि ने सरकार से जल्द नहर में पानी छोड़ने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...