फरीदाबाद, मई 3 -- बल्लभगढ़। सेक्टर-3 से 12 साल का एक किशोर बुधवार को अपने छोटे भाई और अन्य दोस्तों के साथ आगरा नहर में नहाने गए। जहां किशोर पानी में डूब गया। जिसकी जानकारी उसके छोटे भाई ने पुलिस को दी। पुलिस का दावा है कि उसे हर तरह से खोज लिया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला है। सेक्टर-3 की विधवा बिंदू देवी ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। दो बेटे और एक बेटी है। उसका बड़ा बेटा शिवम जो कक्षा पांच में पढ़ता था। वह बुधवार को दो बजे स्कूल से आने के बाद वह घर से निकल गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इधर, पुलिस ने बताया कि इस संदर्भ में जब शिवम के भाई से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि उसका भाई नहर में गिर गया। जिसका कुछ पता नहीं चला। जिसे काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...