मोतिहारी, जुलाई 27 -- घोड़ासहन। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लौखान ग्राम के निकट से गुजरती घोड़ासहन कनाल नहर में डूब जाने से एक महिला की मौत हो गयी। मृतका महेन्द्र राम की 30 वर्षीया पत्नी ममता देवी बतायी गयी है। परिजनों के अनुसार ममता देवी शनिवार की सुबह करीब आठ बजे नहर के किनारे पानी भरने के लिए गयी थी और पांव फिसल जाने से नहर में गिर कर गहरे पानी में चली गयी। शव को बरामद कर पुलिस के द्वारा पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...