महाराजगंज, अगस्त 9 -- निचलौल। थानाक्षेत्र के गांव बैठवलिया स्थित कारण देवी स्थान के पास नहर पुल से गुरूवार को एक युवक झुलनीपुर खड्डा नहर में डूब गया। वह गहरे पानी के बहाव में चला गया। शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम द्वारा उसकी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया है। नहर में डूबने के बाद सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और स्थानीय तैराकों द्वारा काफी खोज भी किया गया। लेकिन डूबे युवक का पता नहीं चल सका। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि बैठवलिया निवासी कमलेश चौहान नहर में डूब गया था। शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम सुबह से युवक की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। अभी भी तलाश अभियान जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...