फिरोजाबाद, मार्च 17 -- शिकोहाबाद के छीछामई गांव के पास तुरकिया मक्खनपुर से नहाने आए 5 किशोरों में से एक किशोर की नहर में डूबने से मौत हो गई। रविवार की सुबह पीएसी की टीम को किशोर का शव को आईटीआई कॉलेज के पास से नहर से बरामद कर लिया। शव बरामद होते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताते चलें कि नितेश उर्फ बंकू (16) पुत्र प्रमोद निवासी तुरकिया थाना मक्खनपुर शनिवार को अपने दोस्त सचिन (16) पुत्र हाकिम सिंह, आकाश (15) पुत्र वीरपाल, नितिन (18) पुत्र बृजेश, रोहन (14) पुत्र दयानंद अमर निवासीगण गांव तुरकिया के साथ छीछामई नहर भूड़ा में नहाने के लिए आए थे। सभी दोस्त छीछामई पर स्थित बंबा में नहा रहे थे। उसके बाद वह सभी नहर में नहाने लगे। पानी का तेज बहाव होने के चलते सभी बहने लगे। किशोरों के शोर सुनकर ग्रामीणों ने 4 बच्चों को तो किसी तरह से बचा लिया लेकिन ब...