जमुई, सितम्बर 7 -- जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मां के साथ स्नान करने गई 12 वर्षीय नाबालिक लड़की शिवानी नहर में डूब गई। घटना शनिवार 10:00 बजे की है। सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम उक्त स्थल पर पहुंची और नाबालिक को ढूंढने का काफी प्रयास किया। अंचल अधिकारी ललिता कुमारी ने नहर में आ रहे पानी को बंद कराकर नाबालिग लड़की को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन शाम तक हाथ खाली रहे। इधर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार भी अपनी टीम के साथ नाबालिक लड़की को ढूंढने में लगे हुए हैं। जानकारी के अनुसार प्रतापपुर गावँ के सुधीर यादव की पुत्री शिवानी अपनी मां के साथ नहर में नहाने गई थी। नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चली गई। मां ने शोर मचाया तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीण पहले अपने स्तर से लड़की को ढूंढने का प्रयास किया। बाद में इसकी सूचना पुलिस प्रशास...