सहरसा, जुलाई 21 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। बसनही थाना क्षेत्र के मोकमा पंचायत अंतर्गत हिंगवा टोला में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में आठ वर्षीय बालक शुभंकर कुमार की नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक हिंगवा टोला निवासी मंजीत रजक का पुत्र था। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभंकर खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में बड़ी नहर पार करने के लिए बनाए गए अस्थायी पुलनुमा बिजली के खंभे पर चलते समय वह फिसलकर नहर में गिर गया। डूबने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे की खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। शुभंकर की मां मधु देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बार-बार बेहोश हो रही मां को गांव की महिलाएं संभालने में ...