जहानाबाद, अगस्त 11 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के कलेर थाना क्षेत्र के पूरा कोठी गांव के पास नहर में डूबने से 49 वर्षीय गणेश राम की मौत हो गई। इस बात की सूचना मिलने के बाद कलेर थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचा एवं शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हाउस लाया जहां पर सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को पुलिस के द्वारा परिजन को सौंप दिया गया है। कलेर थाना अध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि मृतक गणेश राम पूरा कोठी गांव का रहने वाला है। सुबह में शौच करने के लिए नहर किनारे गया था। इस दौरान पैर फिसलने के कारण नहर में गिर गया और पानी में डूब गया। नहर के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी। इस मामले में कलेर थाना में परिजन के बयान पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी ह...