सिद्धार्थ, सितम्बर 20 -- बांसी। कोतवाली क्षेत्र के घोड़ीपार गांव में गुरुवार की रात नहर में डूबने से एक चालीस वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घोड़ीपार गांव निवासी 40 वर्षीय गोपाल यादव पुत्र नंदू यादव गांव के निकट बह रही नहर के निकट रात लगभग आठ बजे किसी काम से गया था। इतने में वह फिसल कर नहर में चला गया और डूब गया। जानकारी मिलने पर परिजन और गांव के लोगों ने उसे नहर से निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। कोतवाल गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंच गए थे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...