सीवान, सितम्बर 18 -- मैरवा। श्रीनगर मुहल्ले में नहर में डूबने से वृद्व की मौत हो गई। मृतक श्रीनगर के 68 वर्षीय श्याम देव महतो है. पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया।परिजनों ने बताया कि वह शौच के लिए गये थे।अचानक नहर में पैर फिसलने के बाद नहर में डूब गये।स्थानीय लोगो की मदद से शव को नहर से निकाला गया। घर से कूछ दूरी पर हुई घटना के बाद घर में मातम छा गया। कुछ वर्ष पहले मृतक के पुत्र की मौत बिजली के करंट के चपेट में आने से हो गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...