सुपौल, जून 3 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के छिटही हनुमान नगर पंचायत के वार्ड 7 में सोमवार दोपहर में उप शाखा नहर में डूबने से एक बालिका की मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मो. अलाउद्दीन की पुत्री आफरीन परवीन (7) गांव के अन्य बच्चों के साथ उपशाखा नहर में स्नान कर रही थी। अचानक पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चली गई। आफरीन को पानी में डूबता देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सहित ग्रामीण वहां पहुंचे। नहर में काफी खोजबीन के बाद आफरीन को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...