बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- नहर में डूबने से ढाई वर्षीय बालक की मौत घटनास्थल से 400 मीटर दूर झाड़ियों में मिला शव रक्षाबंधन पर ननिहाल बरबीघा के नरसिंहपुर आया था बच्चा शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव में मनीष कुमार के ढाई वर्षीय पुत्र क्रियांश कुमार की मंगलवार को नहर में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि बालक अपनी मां के साथ रक्षाबंधन मनाने बेगूसराय जिले के सम्हो थाना क्षेत्र के लदौना गांव से नौ अगस्त को ननिहाल नरसिंहपुर आया था। मंगलवार की सुबह वह अपने नाना के साथ किराने की दुकान पर गया था। इसी दौरान वह चिप्स खाते-खाते दुकान से बाहर निकल गया और गायब हो गया। काफी खोजबीन के बावजूद जब वह नहीं मिला तो परिजन ने पुलिस को सूचना दी। शुरुआत में अपहरण की...