जहानाबाद, मार्च 1 -- अरवल, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच के वासिलपुर गांव निवासी राजेन्द्र चौधरी 45 वर्ष की पानी में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजेन्द्र चौधरी बैदराबाद स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शुक्रवार की सुबह लौटने के क्रम में नहर के पास शौच करने के दौरान अनियंत्रित होकर गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों द्वारा 112 डायल कर पुलिस को जानकारी दी गई। जानकारी के बाद पुलिस टीम सदर अस्पताल में लाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मो. अली कादरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रामाकांत कुमार ने पोस्टमार्टम कक्ष के समीप पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। उन्ह...