जामताड़ा, नवम्बर 12 -- कुंडहित, प्रतिनिधि। सोमवार की रात नहर के पानी में डूब कर एक अधेर की मौत हो गई । घटना कुंडहित मुख्यालय स्थित सिंचाई कॉलोनी के पीछे नहर में घटित हुई। परिजनों के अनुसार, मृतक 50 वर्षीय रक्षकर नायक सोमवार की रात करीब 10 बजे नहर के रास्ते से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान अंधेरे में पैर फिसल जाने के कारण वे नहर में गिर पड़े और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। देर रात तक मृतक रक्षाकर के जब घर नहीं लौटे तो परिजनों ने नहर के रास्ते से खोजबीन शुरू की। इस दौरान उनका शव नहर में मिला। आनन-फानन में परिजनों द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडहित लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अविवाहित था और अपने पीछे एक बूढी मां को छोड़ गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद कुंडहित पुलिस मौके पर पहुंची...