गौरीगंज, जुलाई 22 -- मुसाफिरखाना। थाना क्षेत्र के जमुवारी गांव में बीते सोमवार की शाम शौच के लिए गए एक नौ वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जमुवारी निवासी नन्हेंलाल का नौ वर्षीय पुत्र विवेक तीन अन्य बच्चों के साथ शौच के लिए गांव के बगल से बहने वाली औरंगाबाद माइनर पर गया था। पानी छूते समय उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया। साथ गए बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। लगभग दो घंटे की खोजबीन के बाद ग्रामीणों की मदद से विवेक का शव नहर से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...