कौशाम्बी, अगस्त 24 -- तुलसीपुर निवासी सात वर्षीय नंदू पुत्र जसवंत रविवार की दोपहर साथी बच्चों के साथ खेलते हुए गांव के बाहर नहर की ओर गया था। कुछ युवकों को स्नान करता देख वह भी नहर में नहाने के लिए चला गया। इस दौरान गहरे पानी में समा गया। गनीमत ये रही कि समय रहते उसको बाहर निकाल लिया गया। परिवार वालों ने बच्चे को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि उसकी हालत चिंताजनक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...