संतकबीरनगर, जुलाई 21 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बखिरा थाना क्षेत्रांतर्गत हावपुर भड़ारी गांव में नहर की पुलिया से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह थाना बेलहरकला के पड़रिया का रहने वाला था। बखिरा पुलिस के अनुसार रात लगभग 10 बजे राजेश (32) पुत्र मनराज निवासी पड़रिया थाना बेलहरकला कहीं जा रहा था। बखिरा थाना क्षेत्र के हावपुर भडारी गांव के पास नहर की पुलिया से गिर गया। गांव वालों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...