अलीगढ़, सितम्बर 11 -- खैर, संवाददाता। गांव मऊ निवासी मिंटू पुत्र धर्मवीर 8 सितम्बर सोमबार की देर रात परिजनों को फोन के माध्यम से सूचित कर परिजनों के घर नयावास नहर पुल पर आ जाने पर उनकी आंखों के सामने नहर में कूद गया था। जिसकी सूचना परिजनों ने खैर पुलिस को दी किंतु रात होने के कारण 8 सितंबर की रात पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं कर पाई थी।किंतु सुबह दिन निकलते ही फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों द्वारा पुलिस ने पूरे दिन शव को बरामद करने के लिए कड़ी मशक्कत की। नहर पुल पर मिंटू के परिजन और लगभग 15 ग्रामीण स्थाई रूप से वहीं पर बने रहे। जिनके पास खैर सी ओ वरुण कुमार ने दो सिपाही भी तैनात कर दिए थे। 9 सितंबर मंगलवार की रात लगभग 12:30 बजे मिंटू का शव तैरकर नहर के किनारे पर आ लगा। परिजन वही थे तुरंत उन्होंने पुलिस को सूचना दी मौके पर पह...