प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 2 -- संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । बीमारी से आजिज आकर नहर में कूद कर आत्म हत्या करने वाले अधेड़ का शव गांव से बाहर नहर में फंसा मिला। जानकारी मिलने पर कोहराम मच गया। संग्रामगढ़ थानाक्षेत्र के मुर्तजापुर गांव निवासी 55 वर्षीय राम खेलावन जायसवाल 30 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे गांव के बाहर से निकली शारदा सहायक नहर प्रयागराज में कूद गए थे। काफी दिनों से बीमारी से आजिज आकर सुबह करीब 9 बजे घर से बीगो अथवा ग्लूकोज चढ़ाने वाली सुई निकलवाने की बात कहकर निकले थे। पुलिस ने उसी दिन से गोताखोरों को जाल के साथ नहर में उतारा था लेकिन सफलता नहीं मिली थी। शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे गांव से करीब एक किमी दूर राम खेलावन का शव नहर के जाल में फंसा मिला। ग्रामीणों ने शव देखा तो परिजनों और पुलिस को खबर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...