हरदोई, जून 1 -- सुरसा। क्षेत्र से गुजरी शारदा नहर मझिला पुल से शनिवार को एक युवती ने आत्महत्या करने के इरादे से छलांग लगा दी। आस-पास के लोगों ने महिला को आनन-फानन में बाहर निकाल लिया। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर उनके सपुर्द किया। थाना क्षेत्र के मोना गांव निवासी मुस्कान शनिवार को घर से लगभग पांच किलोमीटर दूरी पर स्थित शारदा नहर के मझिला पुल पर पहुंचकर तेज बहाव पानी में छलांग लगा दी। जिस पर पुल के आस-पास मौजूद लोगों ने बिना देरी किए नहर में कूद कर डूब रही युवती को बचाया। युवती के पास आधार कार्ड बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने उसके परिजनों से सम्पर्क पर घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष रमेश सिंह सेंगर ने बताया कि एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में छलांग लगाई थी, उसे बचा लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...