अलीगढ़, सितम्बर 10 -- खैर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव मऊ का रहने वाला 18 वर्षीय किशोर मिंटू पुत्र धर्मवीर ने सोमवार की देर शाम नयावास नहर पुल के पास नहर में कूद गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर की खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। मंगलवार को भी गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कराई गई, लेकिन किशोर का कोई पता नहीं लगा। गांव मऊ निवासी मिंटू सोमवार की देर शाम किसी बात को लेकर परिजन से विवाद हो गया था। इसके बाद वह घर से निकल गया और कस्बा से दो किलोमीटर की दूरी पर बह रही नहर में कूद गया। किशोर के भाई जितेंद्र ने बताया कि कस्बा में रहने वाली अपनी मौसी पर किसी अन्य के फोन से फोन किया और बताया कि मैं नयावास नहर पर खड़ा हूं। इसके बाद किशोर की मौसी ने किशोर के परिजनों को फोन से सूचित किया बाइकों पर सवार होकर किशोर का भाई जितेंद्र व पित...