सीवान, सितम्बर 13 -- आंदर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चकरी सिसवन सड़क के नहर में गुरुवार की शाम सिर कटी अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, शव मिलने की खबर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर जांच की है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव का गर्दन नहीं होने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...