प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 25 -- दुर्गागंज। रानीगंज थाना क्षेत्र के शारदा सहायक नहर में मुयार आधारगंज फाटक के पास एक अज्ञात महिला का शव दिखा। नहर के पास राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर घंटों बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। अज्ञात महिला का शव प्रयागराज की तरफ चला गया। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन नहर में शव बहता रहता है। पुलिस को सूचना दी जाती है, फिर भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं। गाजीबाग चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि सूचना पर वह मौके पर पहुंचे थे, शव मौके पर नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...