बलिया, अगस्त 5 -- बिल्थरारोड। इलाके के हल्दीरामपुर निवासी 52 वर्षीय शिवबहादुर का शव सोमवार की शाम नहर में उतराया मिला। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी। बताया जाता है कि माल्दह से मजदूरी करने के बाद शिव बहादुर सब्जी आदि खरीदकर घर लौट रहे थे। इस दौरान वह पनिसरा के पास नहर की पुलिया पर बैठे थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी प्रकार वह असंतुलित होकर नहर में गिर गये और डूबकर उनकी मौत हो गयी। शाम करीब पांच बजे कुछ लोगों की नजर पड़ी तो भीड़ जुट गयी तथा मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। उनकी मौत के बाद से गांव-घर में मातम पसरा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...