लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- थाना हैदराबाद के पास से निकल रही बड़ी नहर में एक महिला की लाश उतराती हुई दिखी। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने महिला को नहर से निकाल कर गोला सीएचसी भेजा। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। खबर सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। यह घटना गुरुवार की सबेरे करीब नौ बजे की है। थाना हैदराबाद के अन्तर्गत गांव बेलवा निवासी सर्वेश कुमार फ़ौजी की पत्नी 42 वर्षीय ममता अपने पति के साथ बड़ी नहर पर स्थित गांव से कुछ दूर स्थित मंदिर मे पूजा करने के लिए गई थी। सर्वेश अपनी पत्नी को छोड़ कर पास ही अपने मछली तालाब पर मछलियों को दाना डालने के लिए चले आए। बताया जाता है कि मंदिर के पास ही ममता का नहर पर पैर रपट गया और वह नहर मे जा गिरी और पानी मे उतराने लगी। बहते-बहते वह थाने के पास निकल रही बड़ी नहर पुल तक पहुंच गई। महिला के नहर मे उतराने की...