पीलीभीत, मई 8 -- पूरनपुर, संवाददाता। भगवंतापुर के पास नहर में शाम को कुछ लोगों ने एक शव को उतराते हुए देखा। जानकाराी होते ही तमाम ग्रामीण नहर किनारे पहुंच गए और शव की शिनाख्त करने में जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है। बुधवार की शाम गांव आनंदपुर उर्फ भगवान्तापुर के पास कुछ लोगों को नहर में एक शव को उतराते देखा। इसकी जानकारी होते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इसके बाद सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। नहर में पानी की गति धीमी होने से शव एक ही जगह पर काफी देर तक ठहरा रहा। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस में शव नहर से निकाल कर कब्जे में ले लिया और शिनाख्त के प्रयास किए। सूचना पर मृतक का बेटा मौके पर पहुंच गया। उसने जगदीश के रूप में मृतक की पहचान की। पुलिस ने श...