देवरिया, जून 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के गोबराई खास स्थित नहर में रविवार की दोपहर एक बाइक मकैनिक का शव उतराता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह अपनी बहन के घर पिछले एक सप्ताह से रह रहा था, शनिवार की शाम को वह अपनी बहन के घर से निकला था। भटनी थाना क्षेत्र के अमवां तिवारी निवासी मन्नू पासवान उर्फ टूनटून (20)पुत्र स्व. संजय पासवान बाइक मकैनिक का काम करता था। वह पिछले एक सप्ताह से अपनी बहन लक्ष्मी के घर गोबराई खास में रह रहा था। शनिवार की शाम को वह अपनी बहन के घर से निकला, लेकिन देर रात तक घर नही लौटा। रविवार की दोपहर उसका शव गोबराई खास के पास नहर में उतराता हुआ स्थानीय लोगों ने देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर पोस्टमा...