हापुड़, जुलाई 20 -- कस्बा बक्सर स्थित मध्यगंग नहर के रेगुलेटर पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब नहर में एक अज्ञात महिला का सड़ा-गला शव बहकर आता हुआ देखा गया। बरसात के कारण तेज बहाव वाली नहर में शव अटक गया, जिसे देखकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही सिंभावली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया। फिलहालमहिला की पहचान अभी नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पहचान की कोशिश की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और पानी में बहते हुए यहां तक पहुंचा है। आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की भी जांच कराई जा रही है ताकि महिला की पहचान हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...