भदोही, अप्रैल 27 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। क्षेत्र के सिंहपुर, चकवा से होते हुए भरोसगंज जाने वाली नहर मार्ग पर ट्रक तेज गति से चल रहे हैं। टोल प्लाजा से बचने के प्रयास में सिंहपुर नहरा होते हुए ओवरलोड ट्रक उगापुर से सीधे मिर्जापुर, जौनपुर व वाराणसी की तरफ निकल जाते हैं। रात्रि में ट्रकों की गति और तेज हो जाती है। ऐसे में चार पहिया वाहन व बाइक सवार ट्रक की चपेट में आए तो बड़ा हादसा हो सकता है। इतना ही नहीं बड़े वाहनों के आवागमन से सड़क समय के पूर्व ही क्षतिग्रसत हो जाता है। मरम्मत के कुछ महीना बाद ही फिर सड़क की गिट्टियां बड़े वाहनों के चक्के से धंसकर बिखर जाती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...