कानपुर, दिसम्बर 9 -- झींझक। जुरिया नहरपुल से पंचायत घर से होते हुए गांव तक जाने वाले मार्ग की हालत बेहद खराब है। मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे व गिट्टी उखड़ी पड़ी होने से आयेदिन ग्रामीण, राहगीर व छात्र-छात्राएं गिरकर चोटिल हो रही है। जुरिया नहरपुल से पंचायत घर पानी की टंकी होते हुए गांव तक जाने वाली सड़क के हाल बेहाल हैं। इस एक किमी मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे गिट्टी उखड़ कर फैल जाने से आयेदिन छात्र-छात्राएं, ग्रामीण, राहगीर व बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। मार्ग से रात में निकलना जान जोखिम भरा है। शासन के निर्देश के बावजूद अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंग रही है। ग्रामीणों ने मार्ग को जल्द बनवाये जाने की मांग की। जुरियां ग्राम प्रधान रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि पता चला मंडी परिषद से सड़क का निर्माण हुआ। पीडब्ल्यूडी से भी बात हुई, लेकिन बात नहीं ...