गौरीगंज, अप्रैल 10 -- शुकुलबाजार। स्थानीय विकास खण्ड के जलाली के पास गुजरने वाली नहर पुल की रेलिंग फिर से टूट गई है। जो शेष बची है उसमें भी कई जगह दरारें दिख रही है। इसके चलते किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। हालत यह है कि रात के अंधेरे में दिखाई नहीं देने से कई बार छोटे वाहन चालक नहर में गिरते-गिरते बचे हैं। सबसे अधिक खतरा दोपहिया वाहन वालों को है। सुरक्षा दीवार टूटने के कारण पैदल चलने वाले लोग बड़ा वाहन आने पर बचने के लिए सड़क के किनारे चले जाते हैं। ऐसे में पुल पर से गुजरने के दौरान राहगीरों के नहर में गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है। जबकि इस पुल से प्रतिदिन किसी न किसी अधिकारी की गाड़ी आती-जाती है। लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं गया। इस संबंध में एसडीएम मुसाफिरखाना अभिनव कनौजिया का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं था जल्द ही...