लखीमपुरखीरी, मई 27 -- बांकेगंज। कस्बे में नहर पार कर रहा एक युवक पानी के तेज वहाव में बह गया। जिसका कुछ पता नहीं चल रहा है। युवक की तलाश की जा रही है। गोताखोर बुलाये गए हैं। थाना मैलानी के गांव अन्नापुर निवासी पंकज कुमार पुत्र जमुना प्रसाद सोमवार की दोपहर दो बजे अपने भाई के साथ खेत में खाद डालने गया था। खाद डालने के बाद दोनों भाई बाइक से वापस अपने घर की तरफ चल दिए। नहर के किनारे पहुंचते ही पंकज अपने भाई से बोला कि तुम बाइक से घर चलो वह अभी आ रहा है। पंकज जब नहर क्रास कर बीच नहर में पहुंचा तो डूबने लगा। कुछ ग्रामीण नहर के किनारे खड़े थे जब उन्होंने पंकज को डूबते देखा तो शोर मचाया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से पंकज की काफी तलाश की, किंतु कोई सफलता नहीं मिली। सूचना ...