लखीसराय, अक्टूबर 7 -- लखीसराय। नहर पार करने के दौरान सोमवार की शाम एक नाबालिग की मौत डूबने से हो गई। बताया जाता है कि दामोदरपुर नहर को पार करने के दौरान 16 वर्षीय परमन कुमार पिता पुनित मांझी जो दामोदरपुर का रहने वाला है। अपने एक साथी के साथ नहर पार कर रहा था तभी उसका पैर फिसल गया। पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया और पानी में डूब गया। उसके साथ रहे एक अन्य युवक ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग दौड़कर उसे बाहर निकाले और अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डाक्टर ने उसे मृत बताया। इधर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। बच्चे की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...