लखनऊ, जनवरी 15 -- निगोहां, संवाददाता। निगोहा में प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा नहर को पाटकर अवैध रूप से बनाया गया रास्ता गुरुवार सिंचाई विभाग ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े लोगों ने बुलडोजर पहुंचते ही कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। लेकिन सिंचाई विभाग और पुलिस के सामने उनकी एक न चली। विभाग ने नहर पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर नहर की मूल संरचना को बहाल किया। ग्रामीणों के मुताबिक, कुछ दिनों पहले प्रॉपर्टी डीलरों ने नहर को पाटकर रास्ता बना लिया था। इससे नहर का प्रवाह बाधित हो गया और पानी उफनाकर कटान शुरू हो गई। खेतों तक पानी पहुंचना बंद हो गया। कार्रवाई के दौरान सिंचाई विभाग के एई पुनीत कुमार, जेई रमेश चन्द्र, सींचपाल मेट और पुलिस बल मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...