मिर्जापुर, जनवरी 28 -- अहरौरा। अहरौरा बाध से निकली अहरौरा मेन कैनाल पर स्थित बाईपास रोड पर एक प्रॉपर्टी डीलर नहर पर अवैध रूप से पुलिया बनवा रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बुलडोजर लगा कर निर्माणाधीन पुलिया को तोड़वा दिया। स्थनीय लोगों का कहना है कि बाईपास रोड के पश्चिम तरफ एक प्लाटर प्लाटिंग कर रहा है। प्लाट तक आने जाने के लिए नहर पर पुलिया आवश्यक थी। प्लाटर सिंचाई विभाग से अनुमति लिए बगैर ही नहर पर पुलिया का निर्माण कराने लगा। जब आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत सिंचाई विभाग से कर दी। इसकी जानकारी होते ही सोमवार को जेई ओम प्रकाश ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर अवैध पुलिया के निर्माण को ध्वस्त करा दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...