मधेपुरा, अगस्त 25 -- घैलाढ़, संवाद सूत्र। बैजनाथपुर से लिटियाही जाने वाली सड़क में घैलाढ़ बाजार के पास नहर पर बना पुल राहगीरों के लिए खतरनाक बन चुका है। इस पुल के दोनों साइड रेलिंग नहीं रहने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस पुल से कई गांव के लोगों की हर दिन आवाजाही बनी रहती है। खासकर भारी वाहनों के चालक इस पुल से सुरक्षित आवाजाही करने के दौरान डरे सहमे रहते हैं। मालूम हो कि यह पुल बैजनाथपुर से पथरहा, घैलाढ़, गम्हरिया होकर लिटियाही जाने का मुख्य मार्ग है। पुल के दोनों किनारे रेलिंग नहीं रहने से राहगीरों के अलावा मवेशी गिरकर जख्मी हो रहे हैं। सबसे अधिक खतरा अंधेरी रात में पुल से गुजरने के दौरान बना रहता है। बावजूद इसके प्रशासनिक अधिकारी और विभाग लापरवाह बना हुआ है। बताया गया कि लगभग 50 साल पहले बनाए गए इस पुल पर पुराने ढंग से बनाए गए र...