गढ़वा, जून 4 -- मेराल, प्रतिनिधि। थानांतर्गत हासनदाग गांव में मंगलवार सुबह कदंमी चौक के पास नहर पुल पर हाईवा ट्रक जबरन पार होने के दौरान नहर पर बने पुल पूरी तरह क्षतिग्रसत हो गया। पुल ध्वस्त होने पर हाईवे ट्रक नहर में जा समाया। घटना में चालक बाल बाल बच्चा। नहर पर बना पुल के टूट जाने से गांव के लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। पुल ध्वस्त होने पर गांव के लोग काफी संख्या में जुटे और हाईवा के चालक और मालिक पर आक्रोशित हुए। जानकारी के अनुसार हाईवा ट्रक छत्तीसगढ़ से गिट्टी लोड कर हासनदाग गांव ला रहा था। नहर पर बने छोटे पुलिया पर पार करने का प्रयास कर रहा था। उस दौरान स्थानीय लोगों ने मना किया किया कि भारी वाहन से पुल ध्वस्त हो जाएगा। उसके बाद भी चालक जबरन पुलिया पर गाड़ी चढ़ा कर पार करने लगा। उसी दौरान भारी वजन की वजह से पुलिया पूरी तरह...