गौरीगंज, अगस्त 20 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता कस्बा बाजार के फोरलेन बाईपास के पूर्वी और पश्चिमी छोर को जोड़ने वाली नहर की पटरी पर बनी सड़क पर झाड़ियां तेजी से फैल रही हैं। सड़क के दोनों ओर फैली घनी झाड़ियां मार्ग को संकरा बना रही हैं और वाहन चालकों के लिए खतरा बढ़ा रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि झाड़ियों की अनियंत्रित बढ़त से रात के समय दृश्यता कम हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। साथ ही झाड़ियों में सांप और जहरीले कीड़े-मकोड़ों का खतरा भी बना रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित विभाग ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है। लोगों की मांग है कि सड़क किनारे नियमित सफाई और झाड़ियों की कटाई-छंटाई की जाए, ताकि आवागमन सुरक्षित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...