गौरीगंज, दिसम्बर 24 -- गौरीगंज। नहर विभाग ने नहरों की सफाई तो करवा दिया। लेकिन सफाई से निकलने वाला मलबा नहर की पटरी पर ही गिरा दिया गया। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। नहर की पटरियों पर जगह-जगह मिट्टी और बालू के ढेर लगे हुए हैं। इसकी वजह से चारपहिया वाहनों को निकलने में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नहर पटरियों पर रखी मिट्टी और बालू को हटवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...